कोपा अमेरिका के सह मेजबान से हटाया गया कोलंबिया

By भाषा | Updated: May 21, 2021 10:17 IST2021-05-21T10:17:53+5:302021-05-21T10:17:53+5:30

Colombia removed from Copa America's co-host | कोपा अमेरिका के सह मेजबान से हटाया गया कोलंबिया

कोपा अमेरिका के सह मेजबान से हटाया गया कोलंबिया

साओ पाउलो, 21 मई (एपी) दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संस्था कॉनमेबोल ने घोषणा की है कि कोलंबिया अगले महीने होने वाले कोपा अमेरिका का सह मेजबान नहीं होगा।

कोलंबियाई राष्ट्रपति इवान ड्यूक के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जबकि उदघाटन मैच में एक महीने से भी कम समय बचा है।

यह पहला अवसर होता जबकि कोपा अमेरिका का आयोजन दो देशों में किया जाता। अर्जेंटीना इसका दूसरा मेजबान देश है।

कोलंबिया के अधिकारियों ने इस फैसले से कुछ घंटे पहले कॉनमेबोल से टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिये कहा था। खेल मंत्री अर्नेस्टो लुसेना ने पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसका आयोजन साल के आखिर में किया जाना चाहिए।

कोपा अमेरिका का आयोजन 13 जून से 10 जुलाई के बीच होना है।

कॉनमेबोल ने बयान में कहा कि टूर्नामेंट को नवंबर तक स्थगित करना संभव नहीं है और वह उन मैचों के मैच स्थलों के बारे में जल्द ही जानकारी देगा जो कोलंबिया में खेले जाने थे।

इससे पहले मंगलवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नाडीज से कहा था कि अर्जेंटीना कोपा अमेरिका के सभी मैचों का आयोजन करने पर विचार कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Colombia removed from Copa America's co-host

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे