तोक्यो ओलंपिक में चिक्कारंगप्पा होंगे गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी के कैडी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:20 IST2021-07-07T22:20:34+5:302021-07-07T22:20:34+5:30

Chikkarangappa to be golfer Anirban Lahiri's caddy at Tokyo Olympics | तोक्यो ओलंपिक में चिक्कारंगप्पा होंगे गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी के कैडी

तोक्यो ओलंपिक में चिक्कारंगप्पा होंगे गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी के कैडी

नयी दिल्ली, सात जुलाई शीर्ष भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी के लिये आगामी तोक्यो ओलंपिक खेलों में पेशेवर साथी गोल्फर एस चिक्कारंगप्पा कैडी की भूमिका निभायेंगे।

लाहिड़ी पांच साल पहले अपने पहले ओलंपिक में जो नहीं कर पाये थे, वह अब दूसरे ओलंपिक में करना चाहेंगे। उनके साथ उद्यन माने भी ओलंपिक की पुरूष गोल्फ स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे गोल्फर होंगे।

लाहिड़ी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र और मेरे छोटे भाई चिक्कारंगप्पा को कैडी के रूप में ले जाना शानदार होगा। हम तीनों वहां होंगे, हम सभी सीख ही रहे हैं, सभी एक ही लक्ष्य से प्रेरित हैं जो देश को गौरवान्वित करना है। ’’

अप्रैल में कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने के कारण वह पीजीए टूर पर कुछ टूर्नामेंट नहीं खेल पाये थे लेकिन अब अच्छी तरह उबर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि भारत पुरूष स्पर्धा में पूर्ण प्रतिनिधित्व कर रहा है। उम्मीद है कि मैं जो पिछली बार नहीं कर सका था, वो अब कर पाऊं और निश्चित रूप से माने मेरे साथ है, ताो यह अच्छा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chikkarangappa to be golfer Anirban Lahiri's caddy at Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे