छेत्री की वापसी, भारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए दोहा रवाना

By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:40 IST2021-05-19T17:40:57+5:302021-05-19T17:40:57+5:30

Chhetri returns, Indian football team leaves for Doha for World Cup qualifiers | छेत्री की वापसी, भारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए दोहा रवाना

छेत्री की वापसी, भारतीय फुटबॉल टीम विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए दोहा रवाना

नयी दिल्ली, 19 मई कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री की अगुवाई में 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम आगामी 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबलों के लिए बुधवार की शाम दोहा के लिए रवाना हो गयी ।

छेत्री इस बीमारी की चपेट में आने के कारण मार्च में यूएई और ओमान के खिलाफ खेले गये मैत्री मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन वह तीन जून को मेजबान कतर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारतीय टीम इससे पहले दोहा में बायो-बबल में अभ्यास शिविर में भाग लेगी।

कतर की यात्रा के लिए आवश्यक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों को पिछले 48 घंटों में की गयी कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ वहां पहुंचना है।

भारतीय टीम के खिलाड़ी 15 मई से राष्ट्रीय राजधानी में पृथकवास पर है।

एफसी गोवा के मिडफील्डर ग्लेन मार्टिंस टीम में इकलौते नये खिलाड़ी है तो वही उदंता सिंह, ब्रैंडन फर्नांडिज, प्रणॉय हलदर और अब्दुल सहल ने भी राष्ट्रीय टीम में वापसी की। मार्च में भारतीय टीम के मैत्री मैचों के लिए 27 सदस्यीय टीम में शामिल रहे मिडफील्डर जैक्सन सिंह, रेनियर फर्नांडिज और हलीचरण नारजारे के साथ हितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया।

रक्षापंक्ति में राहुल भेके, नरेन्दर गेहलोत और शुभाशीष बोस की वापसी हुई तो वही आशुतोष मेहता, मंदर राव देसाई एंड मसहूर शरीफ जगह बनाने में सफल नहीं रहे।

भारतीय टीम ग्रुप ई में तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गयी है लेकिन 2023 एशियाई कप में जगह बनाने की संभावना अभी बची हुई है।

भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि जून में खेले जाने वाले क्वालीफायर मुकाबले से पहले यह ‘ आदर्श स्थिति’ नहीं है लेकिन ब्लू टाइगर्स (भारतीय फुटबॉल टीम) मुकाबले से पहले अपने शिविर में कड़ा अभ्यास करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन हम जून में क्वालीफायर मुकाबलों के लिए आगे बढ़ रहे हैं। महामारी के कारण, मई की शुरुआत में कोलकाता में होने वाले हमारे राष्ट्रीय शिविर को रद्द करना पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुबई में मैत्री मैच खेलना था लेकिन महामारी के कारण यह भी संभव नहीं है।’’

भारतीय टीम का कार्यक्रम :

तीन जून: भारत बनाम कतर (रात 10:30 बजे)

सात जून (भारत बनाम बांग्लादेश (शाम 07:30 बजे)

15 जून (भारत बनाम अफगानिस्तान (शाम 07:30 बजे)

भारतीय टीम:

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह।

डिफेंडर्स: प्रीतम कोटल, राहुल भेके, नरेन्दर गेहलोत, चिंग्लेनसाना सिंह, संदेश झिंगन, आदिल खान, आकाश मिश्रा , शुभाशीष बोस।

मिडफील्डर: उदंता सिंह, ब्रैंडन फर्नांडिज, लिस्टन कोलाको, रॉलिन बोर्गेस, ग्लेन मार्टिंस, अनिरुद्ध थापा, प्रणॉय हलदर, सुरेश सिंह, लालेंगमाविया राल्ते, अब्दुल सहल, यासिर मोहम्मद, ललियनजुआला चांगटे, बिपिन सिंह, आशिक कुरुनियान।

फॉरवर्ड: ईशान पंडित, सुनील छेत्री, मानवीर सिंह।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhetri returns, Indian football team leaves for Doha for World Cup qualifiers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे