चेननइयिन एफसी ने पोलैंड के मिडफील्डर बोरसियुक से अनुबंध किया
By भाषा | Updated: August 10, 2021 13:28 IST2021-08-10T13:28:30+5:302021-08-10T13:28:30+5:30

चेननइयिन एफसी ने पोलैंड के मिडफील्डर बोरसियुक से अनुबंध किया
चेन्नई, 10 अगस्त इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दो बार के चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने पोलैंड के फुटबॉलर और बुंदेसलीगा के पूर्व मिडफील्डर एरियल बोरिसियुक के साथ एक साल का अनुबंध किया है।
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार बोरिसियुक ने अपने 14 साल के लंबे पेशेवर करियर में विभिन्न क्लबों की तरफ से लगभग 350 मैच खेले हैं। वह इससे पहले पोलैंड के क्लब जोगीलोनिया बियालस्तोक से खेला करते थे।
बोरिसियुक 2011-12 में बुंदेसलीगा में एफसी कैसर्सलाटर्न की तरफ से 12 मैचों में खेले थे।
पोलैंड के इस फुटबॉलर ने कहा, ‘‘मैं क्लब से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यूरोप से बाहर खेलने का यह मेरे लिये नया अनुभव होगा और मैं इसके लिये तैयार हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।