चेन्नईयिन एफसी ने भारतीय मिडफील्डर निंथोई मीतेई से करार किया

By भाषा | Updated: September 7, 2021 15:59 IST2021-09-07T15:59:27+5:302021-09-07T15:59:27+5:30

Chennaiyin FC signs Indian midfielder Ninthoi Meitei | चेन्नईयिन एफसी ने भारतीय मिडफील्डर निंथोई मीतेई से करार किया

चेन्नईयिन एफसी ने भारतीय मिडफील्डर निंथोई मीतेई से करार किया

चेन्नई, सात सितंबर दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल चैंपियन टीम चेन्नईयिन एफसी ने मंगलवार को युवा भारतीय मिडफील्डर निंथोई मीतेई से तीन साल का करार किया।

इम्फाल में जन्में 20 साल के मीतेई 2017 में भारत की मेजबानी में हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत ने 2019 में जब पहली बार सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप खिताब जीता को मीतेई को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

एआईएफएफ एलीट अकादमी का हिस्सा रहे राइट विंगर मीतेई ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 2017 में इंडियन एरोज के साथ की और इस आईलीग क्लब से दो साल खेले। उन्होंने टीम के लिए दो सुपर कप मुकाबले सहित कुल 27 मैच खेले।

मीतेई ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की ओर से आईएसएल में पदार्पण किया और टीम की ओर से दो साल में 24 मुकाबले खेले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennaiyin FC signs Indian midfielder Ninthoi Meitei

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे