चेन्नइयिन और ईस्ट बंगाल की नजरें जीत पर
By भाषा | Updated: January 17, 2021 17:52 IST2021-01-17T17:52:50+5:302021-01-17T17:52:50+5:30

चेन्नइयिन और ईस्ट बंगाल की नजरें जीत पर
मडगांव, 17 जनवरी चेन्नइयिन एफसी की टीम सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में जब ईस्ट बंगाल का सामना करने उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत दर्ज कर तालिका में शीर्ष चार की तरफ कदम बढ़ने पर होगी।
ईस्ट बंगाल ने भी टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन करने के बाद वापसी की है और पिछले छह मैचों से अजेय रही है। टीम 11 मैचों में 11 अंक के साथ तालिका में नौवें स्थान पर है। दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन इतने ही मैचों में 14 अंक के साथ फिलहाल छठे पायदान पर है।
ईस्ट बंगाल ने हाल में ब्राइट एनोबाखरे के साथ नया करार किया है और उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर बहुत अच्छा प्रभाव डाला है। हालांकि चेन्नइयिन के कोच कसाबा लाजलो पूरी टीम की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, “ ईस्ट बंगाल ने कुछ अच्छे नए खिलाड़ी शामिल किए हैं। उनके पास आक्रामक खिलाड़ी है। लेकिन मेरे पास भी रक्षापंक्ति में कुछ अच्छे खिलाड़ी है। हम मिडफील्ड में मजबूत हैं। अगर हम तालमेल के साथ खेलते है तो मैच जीत सकते है।
ईस्ट बंगाल के कोच रोबी फॉलर को उम्मीद है कि उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी जो चौथे स्थान पर काबिज टीम से पांच अंक पीछे है।
उन्होंने कहा, “ यहां पर बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं, जिसे हम हासिल कर सकते हैं। अभी हमें बहुत सारे अंक लेने हैं और हम इसके लिए अपनी कोशिश जारी रखेंगे और उन अंकों को हासिल करेंगे। इसलिए जब तक यह गणितीय रूप से असंभव नहीं है, तब तक हम विश्वास करेंगे कि हम इसे कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।