जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी चेन्नई सिटी

By भाषा | Updated: March 10, 2021 18:30 IST2021-03-10T18:30:51+5:302021-03-10T18:30:51+5:30

Chennai City will try to return to the path of victory | जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी चेन्नई सिटी

जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी चेन्नई सिटी

कल्याणी, 10 मार्च चेन्नई सिटी एफसी आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मैच में गुरुवार को यहां इंडियन एरोज के खिलाफ जीत की राह पर लौटकर दूसरी डिवीजन में खिसकने से बचने की कोशिश करेगा।

चेन्नई सिटी एफसी ने पिछले पांच मैच में जीत दर्ज नहीं की। उसके 11 मैच में नौ अंक हैं और वह नेरोका से केवल एक अंक आगे है। नेरोका पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।

चेन्नई अब इंडियन एरोज के खिलाफ तीन अंक हासिल करके नेरोका पर दबाव बढ़ाना चाहेगा। उसके लिये यह आसान नहीं होगा क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में चेन्नई केवल एक गोल से जीत पाया था।

इंडियन एरोज ने पिछले मैच में नेरोका को 3-0 से हराया था और वह अपनी इस फार्म को बरकरार रखने के लिये प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennai City will try to return to the path of victory

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे