क्रिकेट में वापसी को हरी झंडी मिलने के बाद खेलने को बेकरार चव्हाण

By भाषा | Updated: June 16, 2021 12:51 IST2021-06-16T12:51:29+5:302021-06-16T12:51:29+5:30

Chavan eager to play after getting the green signal to return to cricket | क्रिकेट में वापसी को हरी झंडी मिलने के बाद खेलने को बेकरार चव्हाण

क्रिकेट में वापसी को हरी झंडी मिलने के बाद खेलने को बेकरार चव्हाण

मुंबई, 16 जून वर्ष 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध खत्म होने के बाद बीसीसीआई से खेलने की मंजूरी मिलने पर मुंबई के पूर्व बायें हाथ के स्पिनर अंकित चव्हाण ने कहा कि कोरोना महामारी और मानसून के बावजूद वह मैदान पर उतरने को बेताब हैं ।

पैतीस वर्ष के अंकित को बीसीसीआई ने मंगलवार को फिर से खेलने की अनुमति दे दी ।

अंकित ने कहा ,‘‘यह प्रतिबंध सितंबर 2020 को ही खत्म हो गया था । अब मैं कुछ भी खेलने को तैयार हूं । मुझे मैदान पर उतरने का इंतजार है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी और मानसून के कारण मैदान बंद होंगे लेकिन जब भी मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा, मैं इंतजार कर रहा हूं ।’

उस श्रीसंत के साथ उन पर 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में शामिल होने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था । पिछले साल बीसीसीआई के लोकपाल जस्टिस (सेवानिवृत) डी के जैन ने श्रीसंत और अंकित पर लगा आजीवन प्रतिबंध घटाकर सात साल का कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chavan eager to play after getting the green signal to return to cricket

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे