चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल : रीयाल मैड्रिड और चेल्सी का मैच 1-1 से ड्रा

By भाषा | Updated: April 28, 2021 09:50 IST2021-04-28T09:50:46+5:302021-04-28T09:50:46+5:30

Champions League semi-finals: Real Madrid and Chelsea draw 1-1 | चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल : रीयाल मैड्रिड और चेल्सी का मैच 1-1 से ड्रा

चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल : रीयाल मैड्रिड और चेल्सी का मैच 1-1 से ड्रा

मैड्रिड, 28 अप्रैल (एपी) चेल्सी ने दबदबे वाली शुरुआत और क्रिस्टियन पुलिसिच के रिकार्ड गोल की मदद से चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नार्मेंट के सेमीफाइनल में रीयाल मैड्रिड के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला।

चेल्सी ने मंगलवार को पहले चरण के सेमीफाइनल में शुरू में दबदबा बनाया। पुलिसिच इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में गोल करे वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने।

उन्होंने चैंपियन्स लीग में अपने गोल की संख्या पांच पर पहुंचा दी है और इस तरह से इस टूर्नामेंट में सवार्धिक गोल करने वाले अमेरिकी बन गये हैं। उन्होंने डामार्कस बीस्ले का रिकार्ड तोड़ा।

रीयाल की तरफ से करीम बेंजेमा ने बराबरी का गोल किया। इसके बाद दोनों टीमों ने बढ़त हासिल करने के लिये प्रयास किये लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

अब पांच मई को लंदन में होने वाला दूसरे चरण का मैच महत्वपूर्ण बन गया है। उसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। दूसरा सेमीफाइनल मैनेचस्टर सिटी और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच खेला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Champions League semi-finals: Real Madrid and Chelsea draw 1-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे