चैम्पियंस लीग : रोनाल्डो फिर बने युनाइटेड के संकटमोचक
By भाषा | Updated: October 21, 2021 10:46 IST2021-10-21T10:46:20+5:302021-10-21T10:46:20+5:30

चैम्पियंस लीग : रोनाल्डो फिर बने युनाइटेड के संकटमोचक
मैनचेस्टर, 21 अक्टूबर (एपी) पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 81वें मिनट में लगाये गए विजयी गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में अटलांटा को बुधवार को 3 . 2 से हराया ।
रोनाल्डो आखिरी सीटी बजने के बाद घुटने के बल बैठ गए और आसमान की ओर देखने लगे । स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की जुबां पर उन्हीं का नाम था ।
चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो का यह 138वां गोल था । इससे तीन सप्ताह पहले विलारियाल के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में उन्होंने स्टॉपेज टाइम के पांच मिनट के भीतर गोल करके टीम को जीत दिलाई थी ।
युनाइटेड अब ग्रुप एफ में पहले स्थान पर है जबकि विलारीयल उससे दो अंक पीछे है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।