चैम्पियंस लीग : युवेंटस ने जेनिट को हराया
By भाषा | Updated: October 21, 2021 11:50 IST2021-10-21T11:50:02+5:302021-10-21T11:50:02+5:30

चैम्पियंस लीग : युवेंटस ने जेनिट को हराया
सेंट पीटर्सबर्ग, 21 अक्टूबर (एपी) स्थानापन्न खिलाड़ी डेजान कुलुसेवस्की के गोल की मदद से युवेंटस ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग को 1 . 0 से हरा दिया ।
कुलुसेवस्की ने एकमात्र गोल आखिरी सीटी बजने से चार मिनट पहले किया । युवेंटस ने इससे पहले माल्मो और चेलसी को हराया था ।
युवेंटस अब ग्रुप एच में शीर्ष पर है जबकि चेलसी तीन अंक पीछे है जिसने माल्मो को 4 . 0 से हरराया । जेनिट युवेंटस से छह अंक पीछे है और माल्मो ने अभी खाता नहीं खोला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।