केंद्र ने अदालत से कहा, एनएसएफ को मान्यता देने के लिये खेल संहिता प्रावधान में राहत देने का अधिकार

By भाषा | Updated: February 18, 2021 22:50 IST2021-02-18T22:50:21+5:302021-02-18T22:50:21+5:30

Center told the court, the right to grant relief in the Sports Code provision for recognition of NSF | केंद्र ने अदालत से कहा, एनएसएफ को मान्यता देने के लिये खेल संहिता प्रावधान में राहत देने का अधिकार

केंद्र ने अदालत से कहा, एनएसएफ को मान्यता देने के लिये खेल संहिता प्रावधान में राहत देने का अधिकार

नयी दिल्ली, 18 फरवरी केंद्र ने गुरूवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि उसके पास राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को ‘जरूरत और बदलाव की परिस्थितियों में’ मान्यता प्रदान करने के संबंध में खेल संहिता के प्रावधानों में राहत देने का अधिशासी अधिकार है।

खेल मंत्रालय द्वारा एक हलफनामे में उस आवेदन के जवाब में यह बात कही गयी जिसमें एक फरवरी को महासंघ को मान्यता देने के संबंध में छूट देने और राहत देने के लिये खेल संहिता में शामिल किये गये खंड पर रोक लगाने की बात की गयी थी।

आवेदन दायर करने वाले वकील राहुल मेहरा ने दावा किया कि मंत्रालय राहत देने के खंड को शामिल कर अदालत के आदेश को ‘नकारने’ या ‘निरस्त’ करने की कोशिश कर रहर था जिसमें महासंघ को मान्यता देने से पहले खेल संहिता का पालन करना जरूरी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center told the court, the right to grant relief in the Sports Code provision for recognition of NSF

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे