सेल्टा विगो ने बार्सीलोना को ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Updated: November 7, 2021 12:49 IST2021-11-07T12:49:39+5:302021-11-07T12:49:39+5:30

Celta Vigo held Barcelona to a draw | सेल्टा विगो ने बार्सीलोना को ड्रॉ पर रोका

सेल्टा विगो ने बार्सीलोना को ड्रॉ पर रोका

बार्सीलोना, सात नवंबर (एपी) बार्सीलोना को मध्यांतर तक तीन गोल की बढ़त बनाने के बावजूद शनिवार को यहां ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सेल्टा विगो ने 3-3 से ड्रॉ पर रोका दिया।

बार्सीलोना के इस प्रदर्शन से भावी कोच जावी हर्नांडेज काफी निराश होंगे।

कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन के मार्गदर्शन में खेल रही बार्सीलोना ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। टीम की ओर से अंसु फाती (पांचवें मिनट), सर्जियो बासक्वेट्स (18वें मिनट) और मेम्फिस डेपाय (34वें मिनट) ने गोल दागे।

लेकिन फाती और निको गोंजालेज को चोट और इयागो एस्पास की अगुआई में सेल्टा विगो की शानदार वापसी से बार्सीलोना की टीम जीत से महरूम रह गई। एस्पास (52वें मिनट और 90 प्लस छह मिनट) ने दो जबकि नोलितो (74वें मिनट) ने एक गोल दागकर सेल्टा विगो को अंक दिलाए।

रीयाल मैड्रिड ने रेयो वालेकानो को 2-1 से हराकर शीर्ष अपनी दो अंक की बढ़त हासिल कर ली। मैड्रिड के 27 अंक हैं और उसने दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल सासीदाद पर दो जबकि नौवें स्थान पर चल रहे बार्सीलोना पर 10 अंक की बढ़त बना रखी है।

एक अन्य मुकाबले में जोसेलु मातो के दो गोल की बदौलत अलावेस ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंतिम स्थान पर चल रहे लेवांते को 2-1 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Celta Vigo held Barcelona to a draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे