होठों पर ऊंगली लगाकर जश्न मनाना आलोचकों को जवाब है : सिराज

By भाषा | Updated: August 15, 2021 10:16 IST2021-08-15T10:16:10+5:302021-08-15T10:16:10+5:30

Celebrating with fingers on lips is answer to critics: Siraj | होठों पर ऊंगली लगाकर जश्न मनाना आलोचकों को जवाब है : सिराज

होठों पर ऊंगली लगाकर जश्न मनाना आलोचकों को जवाब है : सिराज

लंदन, 15 अगस्त भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं और विकेट लेने के बाद होठों पर ऊंगली लेकर जश्न मनाने के उनके अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है ।

सिराज ने लाडर्स पर अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लिये । जब उनसे पूछा गया कि वह हर विकेट के बाद मुंह पर ऊंगली क्यो रखते हैं तो उन्होंने कहा ,‘‘ यह आलोचकों के लिये हैं जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आये हैं । मसलन मैं यह नहीं कर सकता या वह नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी । यह जश्न का मेरा नया अंदाज है ।’’

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दर्शक दीर्घा से बल्लेबाज केएल राहुल पर बोतल का कॉर्क फेंका गया लेकिन सिराज ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने नहीं देखा कि क्या हुआ लेकिन दर्शकों ने कोई अपशब्द नहीं कहे ।’’

सिराज ने कहा कि वह लगातार अच्छी गेंदबाजी पर जोर दे रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने जब पहली बार रणजी ट्रॉफी खेला तो भी मेरा यही लक्ष्य था । मैं ज्यादा प्रयोग की रणनीति नहीं अपनाता क्योंकि इससे मेरी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Celebrating with fingers on lips is answer to critics: Siraj

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे