सेलिंग में ब्रिटेन ने दो, इटली और ब्राजील ने एक-एक स्वर्ण पदक जीते

By भाषा | Updated: August 3, 2021 17:12 IST2021-08-03T17:12:50+5:302021-08-03T17:12:50+5:30

Britain won two gold medals in sailing, Italy and Brazil one each | सेलिंग में ब्रिटेन ने दो, इटली और ब्राजील ने एक-एक स्वर्ण पदक जीते

सेलिंग में ब्रिटेन ने दो, इटली और ब्राजील ने एक-एक स्वर्ण पदक जीते

तोक्यो, तीन अगस्त (एपी) ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने ओलंपिक सेलिंग (पाल नौकायन) में मंगलवार को आयोजित चार स्पर्धाओं के फाइनल में से दो में स्वर्ण पदक जीते।

पुरुषों की स्किफ 49अर स्पर्धा में डायलन फ्लेचर और स्टुअर्ट बिथेल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

इसके एक घंटे के अंदर ही ‘फिन क्लास’ स्पर्धा में जाइल्स स्कॉट ने ब्रिटेन को सेलिंग में दिन का दूसरा स्वर्ण दिला दिया। इस स्पर्धा में ब्रिटेन का दबदबा रहा है और यह उसका लगातार छठा स्वर्ण पदक है।

इटली की मिश्रित युगल जोड़ी ने ‘नेकरा 17’ स्पर्धा का स्वर्ण जीता। इसका रजत पदक ब्रिटेन के नाम रहा।

ब्राजील की मार्टिन ग्रेल और काहेना कुन्जे महिलाओं की 49अर स्पर्धा में  शीर्ष पर रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain won two gold medals in sailing, Italy and Brazil one each

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे