विश्व कप मैचों की मेजबानी करने वाले ब्राजील के स्टेडियम में आग लगी
By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:25 IST2021-01-30T22:25:55+5:302021-01-30T22:25:55+5:30

विश्व कप मैचों की मेजबानी करने वाले ब्राजील के स्टेडियम में आग लगी
ब्रासीलिया, 30 जनवरी (एपी) फुटबॉल विश्व कप 2014 के मैचों की मेजबानी करने वाले ब्राजील के एक स्टेडियम में शनिवार को आग लग गई।
आग का धुआं सांस के साथ अंदर जाने से कुछ लोग बीमार भी हो गए।
दकमल विभाग के अनुसार पूर्वात्तर शहर फोर्टालेजा के कास्टेलाओ एरेना में आग संभवत: ब्रॉडकास्ट क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
दमकल विभाग के प्रवक्ता कर्नल आस्कर नेटो ने हालांकि कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।