ब्राजील को ईपीएल में खेल रहे आठ खिलाड़ियों के अक्टूबर में विश्व कप क्वालीफायर में खेलने का भरोसा

By भाषा | Published: September 25, 2021 11:58 AM2021-09-25T11:58:38+5:302021-09-25T11:58:38+5:30

Brazil confident of eight players playing in EPL to play in World Cup qualifiers in October | ब्राजील को ईपीएल में खेल रहे आठ खिलाड़ियों के अक्टूबर में विश्व कप क्वालीफायर में खेलने का भरोसा

ब्राजील को ईपीएल में खेल रहे आठ खिलाड़ियों के अक्टूबर में विश्व कप क्वालीफायर में खेलने का भरोसा

रियो दि जिनेरियो, 25 सितंबर (एपी) ब्राजील के कोच टिटे ने अक्टूबर में होने वाले तीन दौर के दक्षिण अमेरिका विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबलों के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने वाले आठ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

ब्रिटेन की सरकार के कोविड-19 नियमों के कारण इंग्लैंड के क्लबों ने अपने फुटबॉलरों को यात्रा करने से रोक दिया था जिसके एक महीने के बाद टीम में फिर वहां खेलने वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

ब्राजील सात अक्टूबर को कराकास में वेनेजुएला और इसके तीन दिन बाद बारानक्विला में कोलंबिया से खेलेगा। टीम को 14 अक्टूबर को उरूग्वे की मेजबानी करनी है।

ब्राजील का सॉकर परिसंघ पहले ही संघीय सरकार से पृथकवास के नियमों में छूट का आग्रह कर चुका है जिससे कि उसके ईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी और उरूग्वे के एडिनसन कवानी को तीसरे मैच में उतारा जा सके।

ब्राजील की टीम 24 अंकों के साथ दक्षिण अमेरिका क्वालीफाइंग में शीर्ष पर चल रही है।

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: एलिसन, एडरसन और वेवरटन।

डिफेंडर: थियागो सिल्वा, मारक्विनोस, एडर मिलिताओ, लुसास वेरिसिमो, डेनिलो, एलेक्सा सांद्रो, गुइलहेर्मे अराना और एमरसन रॉयल।

मिडफील्डर: कासेमिरो, फाबिन्हो, फ्रेड, एवर्टन रिबेइरो, लुकास पाक्वेटा, गर्सन और एडनिलसन।

फारवर्ड: नेमार, माथियस कुन्हा, रफिन्हा, गैब्रियल जीसस, गैब्रियल बारबोसा, विनि जूनियर और एंटोनी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brazil confident of eight players playing in EPL to play in World Cup qualifiers in October

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे