ब्राडी, पेगुला और मेदवेदेव आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में
By भाषा | Updated: February 15, 2021 11:19 IST2021-02-15T11:19:55+5:302021-02-15T11:19:55+5:30

ब्राडी, पेगुला और मेदवेदेव आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में
मेलबर्न, 15 फरवरी (एपी) जेसिका पेगुला और जेनिफर ब्राडी ने सोमवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जबकि पुरुष वर्ग में भी दानिल मेदवेदेव अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रहे।
अमेरिका की 26 वर्षीय पेगुला ने उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितलोना को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया। यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने शीर्ष दस में शामिल किसी खिलाड़ी को पराजित किया।
पेगुला का सामना अब हमवतन ब्राडी से होगा। पेनसेलवेनिया की रहने वाली 25 वर्षीय ब्राडी ने क्रोएशिया की डोना वेकिच को 6-1, 7-5 से शिकस्त दी।
पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। उन्होंने अमेरिका के 192वी रैंकिंग के मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 6-4, 6-2, 6-3 से हराया।
यूएस ओपन 2019 के उप विजेता मेदवेदेव का अगला मुकाबला आंद्रे रूबलेव और कैस्पर रूड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।