सेमीफाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, विश्व चैम्पियनशिप में किया पहला पदक पक्का

By भाषा | Published: September 18, 2019 05:14 PM2019-09-18T17:14:56+5:302019-09-18T17:14:56+5:30

अंतिम चार मुकाबले में हरियाणा के इस मुक्केबाज का सामना कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव से होगा।

Boxing: Amit Panghal, Manish Kaushik assure India of world championships medals | सेमीफाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, विश्व चैम्पियनशिप में किया पहला पदक पक्का

सेमीफाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, विश्व चैम्पियनशिप में किया पहला पदक पक्का

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) ने बुधवार को एकातेरिनबर्ग रूस में सेमीफाइनल में पहुंचकर विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक सुनिश्चित किया। मौजूदा एशियाई चैम्पियन और दूसरे वरीय पंघाल ने फिलीपींस के कार्लो पालाम को 4-1 से शिकस्त देकर कांस्य पदक पक्का कर लिया है। पंघाल ने इससे पहले पालाम को पिछले साल एशियाई खेलों में शिकस्त दी थी।

अंतिम चार मुकाबले में हरियाणा के इस मुक्केबाज का सामना कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव से होगा, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में आर्मेनिया के यूरोपीय स्वर्ण पदक विजेता और छठे वरीय आर्टर होवहानिश्यान को पराजित किया था। पंघाल विश्व चैम्पियनशिप के पिछले चरण के भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे लेकिन 49 किग्रा वर्ग में वह तब गत चैम्पियन हसानबॉय दुस्मातोव से हार गये थे।

Web Title: Boxing: Amit Panghal, Manish Kaushik assure India of world championships medals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे