फाइनल में नहीं पहुंच पाये नौकाचालक अर्जुन और अरविंद

By भाषा | Updated: July 28, 2021 09:06 IST2021-07-28T09:06:10+5:302021-07-28T09:06:10+5:30

Boaters Arjun and Arvind could not reach the final | फाइनल में नहीं पहुंच पाये नौकाचालक अर्जुन और अरविंद

फाइनल में नहीं पहुंच पाये नौकाचालक अर्जुन और अरविंद

तोक्यो, 28 जुलाई भारतीय नौकाचालक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह बुधवार को यहां दूसरे सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रहकर नौकायन के पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल्स के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

अर्जुन और अरविंद ने सी फोरेस्ट वाटरवे में छह टीमों के दूसरे सेमीफाइनल में छह मिनट 24.41 सेकेंड का समय लिया और यह भारतीय जोड़ी अंतिम स्थान पर रही।

दोनों सेमीफाइनल में चोटी पर रहने वाली तीन – तीन टीमें फाइनल के लिये क्वालीफाई करती हैं।

अर्जुन और अरविंद का सेमीफाइनल में पहुंचना ओलंपिक में भारतीयों नौकाचालकों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ये दोनों शनिवार को अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहे थे। इससे इन दोनों ने अपने लिये कम से कम 12वां स्थान पक्का कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boaters Arjun and Arvind could not reach the final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे