अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए ब्लास्टर्स को मुंबई के खिलाफ जीत की जरूरत
By भाषा | Updated: February 2, 2021 18:51 IST2021-02-02T18:51:28+5:302021-02-02T18:51:28+5:30

अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए ब्लास्टर्स को मुंबई के खिलाफ जीत की जरूरत
बम्बोलिम, दो फरवरी केरल ब्लास्टर्स की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बुधवार को यहां जब मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य इस टीम के खिलाफ अपने रिकार्ड को सुधारने के साथ मौजूदा सत्र में अपने अभियान को पटरी पर लाने का होगा।
मुंबई तालिका में शीर्ष पर है जबकि केरल 15 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ नौवें स्थान पर है।
ब्लास्टर्स को मुंबई के खिलाफ पिछले पांच मैच में एक भी जीत नहीं मिली है और उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है। केरल की इस टीम के कोच किबु विकुना को उम्मीद है उनकी टीम तालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेगी।
विकुना ने कहा, ‘‘ वे (मुंबई सिटी) टूर्नामेंट में शीर्ष पर हैं। वे बहुत ही अच्छी टीम है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी और अच्छे कोच हैं। हमारे लिए वापसी करना और जीत दर्ज करना बहुत बड़ी चुनौती है। लेकिन हम मुंबई सिटी का सामना करने के लिए तैयार हैं। वे अच्छी टीम है और हम तीन अंक लेने की कोशिश करेंगे।’’
दूसरी तरफ, मुंबई सिटी हाल की अपनी खराब फॉर्म से बाहर निकलना चाहेगी। टीम सत्र का अपना पहला मैच नॉर्थईस्ट युनाइटेड से हारने के बाद 13 मैचों से अजेय चल रही थी। लेकिन पिछले मैच में नॉर्थईस्ट के हाथों ही उसे सत्र की अपनी दूसरी हार झेलनी पड़ी।
टीम के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, ‘‘ हम जानते थे कि ऐसी स्थिति संभव थी क्योंकि सत्र के दौरान किसी भी मैच में नहीं हारना असंभव जैसा था। हम नॉर्थईस्ट से अपना पहला मैच हारे। इससे पहले कोई भी टीम 12 मैचों से अजेय नहीं थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं क्योंकि हम जानते हैं कि यह लीग प्रतिस्पर्धात्मक है और ऐसी ऐसी स्थिति संभव थी। हमें सुधार जारी रखने की जरूरत है। हमें अपनी गलतियों से सीख लेने की जरूरत है और मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।