बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव , टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी : रिजवान

By भाषा | Updated: August 20, 2021 12:05 IST2021-08-20T12:05:53+5:302021-08-20T12:05:53+5:30

Bio bubble is putting mental pressure on players, break necessary before T20 World Cup: Rizwan | बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव , टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी : रिजवान

बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव , टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी : रिजवान

पाकिस्तान के टेस्ट उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि बायो बबल में रहने से खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ रहा है और आगामी टी20 विश्व कप से पहले उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है । रिजवान ने गुरूवार को वर्चुअल सत्र में कहा ,‘‘ हर समय बायो बबल में रहना आसान नहीं है ।हम पिछले एक साल से अधिक समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं । हमारे लिये यह अच्छा है लेकिन इससे खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ रहा है ।’’ उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले विश्व कप से पहले तरोताजा होने की जरूरत है । पाकिस्तानी टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक और मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कप्तान बाबर आजम, रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में आराम देने पर बात की है । पाकिस्तान और अफगानिस्तान बोर्ड इस सप्ताह तीन मैचों की श्रृंखला की तारीखों की घोषणा करने वाले हैं ।ऐसे संकेत हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान ने श्रृंखला को मंजूरी दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bio bubble is putting mental pressure on players, break necessary before T20 World Cup: Rizwan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे