बिंद्रा ने महामारी के दौरान कुंभ आयोजन पर सवाल उठाया

By भाषा | Published: April 17, 2021 08:09 PM2021-04-17T20:09:22+5:302021-04-17T20:09:22+5:30

Bindra questioned the Kumbh event during the pandemic | बिंद्रा ने महामारी के दौरान कुंभ आयोजन पर सवाल उठाया

बिंद्रा ने महामारी के दौरान कुंभ आयोजन पर सवाल उठाया

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले देश के इकलौते निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कोविड-19 महामारी के दौरान हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘वायरस धर्म को लेकर कोई भेदभाव’ नहीं करता है।

उन्होंने कुंभ मेले का समर्थन करने के लिए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगश्वर दत्त की आलोचना भी की।

हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान गंगा नदी में डुबकी लगाने वाले लाखों भक्तों से कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा है । कुंभ मेले में दस से 14 अप्रैल तक इस बीमारी की चपेट में आधिकारिक तौर पर 1701 लोग आये है।

बिंद्र ने योगेश्वर के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘‘ जब एक महामारी का संक्रमण देश को बर्बाद कर रहा है तब क्या कुंभ मेले का आयोजन किया जाना चाहिये? एक वायरस धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करता।’’

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘‘कुंभ मेले में कोई भी अवैध रूप से नहीं पहुंच रहा है, लोग सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, कोई भी सुरक्षा और चिकित्सा कर्मचारियों पर थूक नहीं रहा है, कोई प्रशासन से छिपने के लिए भाग नहीं रहा है। कुंभ में आये शांतिपूर्ण भक्तों को बदनाम करना बंद करो।’’

योगेश्वर अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है और बिद्रा ने उनकी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ खिलाड़ियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए जाना जाता है। उनका ध्यान इससे नहीं भटकना चाहिये कि इस समय सबसे जिंदगी बचाने, इलाज ढूंढने और दूसरे के लिए करुणा एवं सहानुभूति सबसे जरूरी चीज है। आप पूरी खेल बिरादरी को नीचा दिखा रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bindra questioned the Kumbh event during the pandemic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे