बिलबाओ ने कोच गैजक गारितानो से करार तोड़ा
By भाषा | Updated: January 4, 2021 16:04 IST2021-01-04T16:04:14+5:302021-01-04T16:04:14+5:30

बिलबाओ ने कोच गैजक गारितानो से करार तोड़ा
मैड्रिड, चार जनवरी (एपी) एथलेटिक बिलबाओ ने ला लिगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) सत्र के बीच में ही कोच गैजक गारितानो से दो साल पुराने करार को खत्म कर दिया।
क्लब ने रविवार को एल्शे के खिलाफ टीम को मिली 1-0 की जीत के बाद यह कदम उठाया। क्लब ने उनके टीम से हटने की जानकारी दी लेकिन इससे जुड़ी शर्तों के बारे में नहीं बताया।
वह 2018 में क्लब से जुड़े थे और उनके कोच बनने के बाद टीम रेलीगेट होने से बच गयी थी। पिछले सत्र में उन्होंने टीम को कोवा डेल रे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि इसका आयोजन नहीं हो पाया है।
मौजूदा सत्र में टीम 17 मैचों में 21 अंक के साथ तालिका में नौवें स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।