बिहार ने लगातार चौथी जीत दर्ज की, चंडीगढ़ ने सिक्किम को रौंदा

By भाषा | Updated: January 17, 2021 17:19 IST2021-01-17T17:19:05+5:302021-01-17T17:19:05+5:30

Bihar register fourth consecutive win, Chandigarh thrash Sikkim | बिहार ने लगातार चौथी जीत दर्ज की, चंडीगढ़ ने सिक्किम को रौंदा

बिहार ने लगातार चौथी जीत दर्ज की, चंडीगढ़ ने सिक्किम को रौंदा

चेन्नई, 17 जनवरी बिहार ने रविवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में मणिपुर को नौ विकेट से रौंद कर लगातार चौथी जीत दर्ज की।

बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने मणिपुर को 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन ही बनाने दिये।

रेक्स राजकुमार (29 रन) ने मणिपुर के लिये सबसे ज्यादा रन बनाये।

बिहार के लिये मध्यम गति के गेंदबाज अमोद यादव ने 17 रन देकर चार विकेट हासिल किये।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार ने 17.1 ओवर में जीत हासिल की, उसके लिये सलामी बल्लेबाज शाशीम राठौड़ ने नाबाद 60 रन (40 गेंद, सात चौके और दो छक्के) बनाये और बाबुल कुमार (नाबाद 31 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 61 रन की साझेदारी की।

एक अन्य मैच में चंडीगढ़ ने सिक्किम को 131 रन से रौंद दिया और यह उसकी तीसरी जीत थी जिससे उसके 14 अंक हो गये हैं।

चंडीगढ़ अंक तालिका में बिहार (16) के बाद दूसरे स्थान पर है।

मेघालय और नगालैंड ने भी रविवार को अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar register fourth consecutive win, Chandigarh thrash Sikkim

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे