भूटिया ने कहा, यूनाईटेड सिक्किम की टीमें दोबारा शुरू होंगी

By भाषा | Updated: January 4, 2021 18:34 IST2021-01-04T18:34:28+5:302021-01-04T18:34:28+5:30

Bhutia said, United Sikkim teams will start again | भूटिया ने कहा, यूनाईटेड सिक्किम की टीमें दोबारा शुरू होंगी

भूटिया ने कहा, यूनाईटेड सिक्किम की टीमें दोबारा शुरू होंगी

गंगटोक, चार जनवरी पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया के स्वामित्व वाले यूनाईटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब (यूएसएफसी) ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपनी सीनियर और जूनियर दोनों टीमों दो दोबारा शुरू करेगा और उसका लक्ष्य इंडियन सुपर लीग को राज्य में लाने का है।

राज्य के शीर्ष फुटबॉल क्लब ने कहा कि वह अपने जमीनी स्तर के कार्यक्रम पर भी ध्यान देगा।

क्लब के वरिष्ठ प्रबंधक अर्जुन राय ने कहा कि उनके सभी सदस्य, सहयोगी और खिलाड़ी चाहते थे कि क्लब प्रबंधन सीनियर टीम को नहीं चलाने के अपने शुरुआती फैसले को वापस ले।

राय ने कहा, ‘‘क्लब अब सीनियर और जूनियर दोनों स्तर की फुटबॉल पर ध्यान देगा।’’

उन्होंने साथ ही बताया कि क्लब इस साल से अंडर-13 और अंडर-16 लीग में खेलने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के समक्ष आवेदन करेगा।

भूटिया ने कहा, ‘‘यूर्नाटेड सिक्किम वह क्लब था जो आईलीग को राज्य में लेकर आया। इसके मुकाबले पालजोर स्टेडियम में खेले जाते थे और अब हम इंडियन सुपर लीग को सिक्किम में लाना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhutia said, United Sikkim teams will start again

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे