अबुधाबी, 23 जनवरी भारत के गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा सत्र के पहले अबुधाबी एचएसबीसी टूर्नामेंट में शनिवार को कट में प्रवेश से चूक गए ।
भुल्लर ने कल 12 होल के बाद इवन पार स्कोर किया था लेकिन आज एक भी बर्डी नहीं लगा सके ।
वह 72 . 72 के साथ कट में प्रवेश से चूक गए ।
टायरेल हटन ने कल रात की बढत बरकरार रखी है। वह चार बार के मेजर चैम्पियनशिप विजेता रोरी मैकलरॉय से पांच शॉट आगे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।