आखिरी होल में 20 फुट दूर से बर्डी लगाकर भुल्लर दूसरे स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: March 14, 2021 21:18 IST2021-03-14T21:18:13+5:302021-03-14T21:18:13+5:30

Bhullar finished second in the last hole by putting a birdie from 20 feet away. | आखिरी होल में 20 फुट दूर से बर्डी लगाकर भुल्लर दूसरे स्थान पर रहे

आखिरी होल में 20 फुट दूर से बर्डी लगाकर भुल्लर दूसरे स्थान पर रहे

दोहा, 14 मार्च (एपी) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने आखिरी होल में 20 फुट दूर से बर्डी लगाकर कतर ओपन में रविवार को अंतिम दौर में दो अंडर 69 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान हासिल किया।

फ्रांस के एंटोइने रोजनेर ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आखिरी होल में 60 फुट दूर से बर्डी लगाकर पहला स्थान हासिल किया। उनका कुल स्कोर आठ अंडर का रहा जबकि भुल्लर का कुल स्कोर सात अंडर का था।

भुल्लर सात अंडर 277 के स्कोर के साथ दक्षिण अफ्रीका के डेरेन फिकार्डट (71) और इटली के गुइडो मिगलिज्जो (65) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

भुल्लर ने कहा, ‘‘ मैंने यहां अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट खेला। आने वाले दिनों में मुझे कई प्रतियोगिताओं में भाग लेना है और इस प्रदर्शन से कई सकारात्मक चीजें मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhullar finished second in the last hole by putting a birdie from 20 feet away.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे