भुल्लर संयुक्त तीसरे स्थान पर, खिताब की दौड़ में

By भाषा | Updated: March 13, 2021 20:59 IST2021-03-13T20:59:46+5:302021-03-13T20:59:46+5:30

Bhullar combined for third place, in the race for the title | भुल्लर संयुक्त तीसरे स्थान पर, खिताब की दौड़ में

भुल्लर संयुक्त तीसरे स्थान पर, खिताब की दौड़ में

दोहा (कतर), 13 मार्च भारतीय गोल्फर ने शनिवार को यहां कमर्शियल बैंक कतर मास्टर्स के तीसरे दौर में तेज हवा के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 28वें स्थान से संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गये।

भुल्लर 67, 73 और 68 का कार्ड खेलकर अब कुल पांच अंडर के स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के डेरेन फिचार्ड (70) से दो शॉट पीछे चल रहे हैं।

इंग्लैंड के जैक सीनियर 71 के कार्ड से छह अंडर के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

वहीं एक अन्य भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा संयुक्त 28वें स्थान पर हैं, उन्होंने 75 का कार्ड खेला। इससे पहले वह 71 और 68 का कार्ड खेलकर कट में प्रवेश करने में सफल रहे थे। हालांकि एसएसपी चौरसिया कट से चूक गये, उन्होंने 70 और 75 का कार्ड खेला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhullar combined for third place, in the race for the title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे