भगत, कदम दुबई पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

By भाषा | Updated: April 2, 2021 18:33 IST2021-04-02T18:33:46+5:302021-04-02T18:33:46+5:30

Bhagat, Kadam reach semi-finals of Dubai Para-Badminton Tournament | भगत, कदम दुबई पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

भगत, कदम दुबई पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

दुबई, दो अप्रैल विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज प्रमोद भगत और पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी सुकांत कदम अपने-अपने मैच जीतकर दुबई पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गये।

भगत ने ‘एसएल तीन’ वर्ग में इंडोनेशिया के उकुन रूकैंदी को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-13 से हराया।

अंतिम-चार में उनका सामना मलेशिया के मोहम्मद हुजैरी अब्दुल मालेक से होगा।

भगत ने पुरूष युगल में मनोज सरकार (एसएल चार) के साथ जोड़ी बनायी है। सेमीफाइनल में यह जोड़ी मोहम्मद अरवाज अंसारी एवं दीप रंजन बिसोई का सामना करेगी।

भगत एवं पलक कोहली की मिश्रित युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करेगी।

कदम ने एसएल चार वर्ग के अंतिम-आठ मुकाबले में मलेशिया के मोहम्मद नोरील्मी मोहम्मद जैनुद्दीन को 21-17, 21-8 से हराया।

सेमीफाइनल में उनका सामना जर्मनी के मार्सेल एडम से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhagat, Kadam reach semi-finals of Dubai Para-Badminton Tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे