बेंगलुरू एफसी की कोशिश एएफसी कप अभियान को जीत के साथ खत्म करने की

By भाषा | Published: August 23, 2021 06:00 PM2021-08-23T18:00:41+5:302021-08-23T18:00:41+5:30

Bengaluru FC try to end AFC Cup campaign with a win | बेंगलुरू एफसी की कोशिश एएफसी कप अभियान को जीत के साथ खत्म करने की

बेंगलुरू एफसी की कोशिश एएफसी कप अभियान को जीत के साथ खत्म करने की

बेंगलुरु एफसी मंगलवार को यहां नेशनल स्टेडियम में एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप के ग्रुप डी में अपने आखिरी मुकाबले के लिए मालदीव ‘माजिया एस एंड आरसी’ के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ अपने अभियान को सकारात्मक तरीके से खत्म करने की होगी।दोनों ही टीमें हालांकि प्रतियोगिता के नॉकआउट चरण की दौड़ से बाहर हो गयी हैं लेकिन इस मैच में जीत दर्ज कर बेंगलुरु की टीम ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान के साथ अपने अभियान को खत्म करना चाहेगी। मैच हारने पर टीम चौथे और आखिरी पायदान पर खिसक जाएगी। बीएफसी के कोच मारियो पेजाइउली ने कहा, ‘‘ यह सच है कि माजिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों हारे हैं, लेकिन हमें एक टीम के रूप में उनका सम्मान करने की जरूरत है। हमें अपनी शैली पर ध्यान देने की जरूरत है और उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ अप्रैल में त्रिभुवन आर्मी एफसी के खिलाफ मैच से लेकर शनिवार को बसुंधरा किंग्स के खिलाफ हमने काफी सुधार किया है। हमारी एक युवा टीम है और हम अपने हर मैच के साथ अपने खेल के स्तर में सुधार करना चाहते है।’’टीम को ग्रुप के अपने शुरुआती मुकाबले में एटीके मोहन बागान से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने बांग्लादेश प्रीमियर लीग की चैम्पियन बसुंधरा किंग्स के खिलाफ शनिवार को गोलरहित ड्रॉ खेला।माजिया को बसुंधरा किंग्स के खिलाफ 0-2 और फिर एटीके मोहन बागान के खिलाफ 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है।बेंगलुरु की टीम एएफसी कप में इससे पहले माजिया के खिलाफ छह मुकाबले खेली है जिसमें उसे चार में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru FC try to end AFC Cup campaign with a win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे