बेल्जियम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर

By भाषा | Updated: November 27, 2020 16:30 IST2020-11-27T16:30:52+5:302020-11-27T16:30:52+5:30

Belgium topped FIFA rankings | बेल्जियम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर

बेल्जियम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर

ज्यूरिख, 27 नवंबर (एपी) बेल्जियम फीफा की वर्ष 2020 की अंतिम रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि गत विश्व कप चैम्पियन फ्रांस दूसरे स्थान पर है ।

ब्राजील तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। यूरोपीय चैम्पियन पुर्तगाल पांचवें और स्पेन छठे स्थान पर है ।

फीफा यूरोपीय ड्रॉ सात दिसंबर को निकालेगा । इटली समेत 10 शीर्ष वरीयता वाली टीमें 2018 में रूस में हुए टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकीं थी ।

ग्रुप की दस विजेता टीमें 2022 में कतर में होने वाले टूर्नामेंट विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई करेंगी । वहीं दस उपविजेता प्लेआफ खेलेंगे जिसमें नेशंस लीग समूहों की भी दो टीमें होंगी ।

अर्जेंटीना एक पायदान चढकर सातवें स्थान पर पहुंच गया जबकि उरूग्वे एक पायदान गिरकर आठवें स्थान पर है । मैक्सिको नौवे और अमेरिका 22वें स्थान पर है। एशियाई टीमों में जापान 27वें और कतर 59वें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Belgium topped FIFA rankings

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे