यूरो 2020 से पहले कोरोना का टीका लगवायेंगे बेल्जियम के खिलाड़ी
By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:49 IST2021-05-19T17:49:06+5:302021-05-19T17:49:06+5:30

यूरो 2020 से पहले कोरोना का टीका लगवायेंगे बेल्जियम के खिलाड़ी
ब्रसेल्स, 19 मई (एपी) बेल्जियम के फुटबॉल खिलाड़ी यूरोपीय चैम्पियनशिप से पहले कोरोना का टीका लगवायेंगे । सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी ।
फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज बेल्जियम 11 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में से है ।
स्थानीय मीडिया के अनुसार बेल्जियम के खिलाड़ी जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लगवायेंगे जिसकी एक डोज ही काफी है ।
बेल्जियम को पहला मैच 12 जून को रूस से खेलना है। ग्रुप बी में इन दोनों के अलावा डेनमार्क और फिनलैंड भी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।