चैंपियन्स बनने से ओरेंज कैप का महत्व बढ़ गया है : गायकवाड़

By भाषा | Updated: October 16, 2021 00:19 IST2021-10-16T00:19:00+5:302021-10-16T00:19:00+5:30

Being champions has increased importance of orange cap: Gaikwad | चैंपियन्स बनने से ओरेंज कैप का महत्व बढ़ गया है : गायकवाड़

चैंपियन्स बनने से ओरेंज कैप का महत्व बढ़ गया है : गायकवाड़

दुबई, 15 अक्टूबर केवल दो रन के अंतर से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि टीम के चैंपियन बनने से उनकी इस उपलब्धि का महत्व बढ़ गया है।

गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में 635 रन बनाये जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 633 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया।

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘इस प्रतियोगिता को जीतने से ओरेंज कैप का महत्व बढ़ गया। यह अहसास शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन पिछले साल के सीज़न के बाद यहां जीतना बढ़िया अनुभव है।’’

मोईन अली ने भी गायकवाड़ की प्रशंसा की और उन्हें शानदार बल्लेबाज करार दिया।

मोईन ने कहा, ‘‘मेरा पहला साल शानदार रहा। गायकवाड़ एक अद्भुत खिलाड़ी हैं, और उनकी कोई कमजोरी नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि यह बहुत ही अच्छी टीम है, और इसका हिस्सा बनना बहुत अच्छा है।’’

ड्वेन ब्रावो ने कहा कि पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा बनाये रखा जिससे वापसी में मदद मिली।

ब्रावो ने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन का जिस तरीके से हमारी पूरी टीम पर भरोसा था वह शानदार था। हम पिछले सत्र के बाद वास्तव में निराश थे। हमारे कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया है। गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने शानदार प्रदर्शन किया। ’’

मैच में दो विकेट लेने वाले दो बेहतरीन कैच लेने वाले रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘‘यह अद्भुत अहसास है। हमने इस खिताब के लिए कड़ी मेहनत की थी। वेंकटेश अय्यर के कैच ने पासा पलटा। मैं तब मोईन को देख रहा था और वह मुझे देख रहा था, इसलिए मुझे पता था कि मैं ही इस कैच को पकड़ने के लिए जा रहा हूं। ’’

रोबिन उथप्पा ने कहा कि वह चेन्नई की टीम से जुड़कर अच्छा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिछले साल खराब सत्र के बाद हमारे लिये वापसी करना महत्वपूर्ण था। मैं सिर्फ टीम की सफलता में अपना योगदान देना चाहता था। हमें अच्छी शुरुआत मिली थी, उसे बस आगे बढ़ाने की जरूरत थी।’’

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये मजेदार टूर्नामेंट रहा। यह मेरा चौथा फाइनल था और मुझे खुशी है कि हम जीत गये। ओस थी लेकिन हमें बड़े मैचों में खेलने का अनुभव था। हमें सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी और हमने इसका फायदा उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Being champions has increased importance of orange cap: Gaikwad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे