बायर्न म्यूनिख महिला चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में
By भाषा | Updated: April 2, 2021 10:57 IST2021-04-02T10:57:12+5:302021-04-02T10:57:12+5:30

बायर्न म्यूनिख महिला चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में
मालमो (स्वीडन), दो अप्रैल (एपी) बायर्न म्यूनिख ने स्वीडन के क्लब रोसेनगार्ड को 1-0 से हराकर महिला चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला चेल्सी से होगा।
लिया शूलर ने 22वें मिनट में कारोलिन सिमोन के क्रास पर हेडर से गोल किया। इस तरह से बायर्न ने क्वार्टर फाइनल चरण के दो मैचों में कुल 4-0 के योग से जीत हासिल की।
बार्सिलोना पहले ही मैनचेस्टर सिटी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। यह स्पेनिश क्लब अंतिम चार में लियोन और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच 18 अप्रैल को होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा। लियोन ने क्वार्टर फाइनल के पहले चरण का मैच 1-0 से जीता था।
चेल्सी ने दो बार के चैंपियन वोल्फ्सबर्ग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल 16 मई को स्वीडन के गोटेनबर्ग में खेला जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।