बायर्न ने मोनशेंग्लाबाख को 1-1 से बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: August 14, 2021 14:03 IST2021-08-14T14:03:53+5:302021-08-14T14:03:53+5:30

Bayern held Mönchenglbach in a 1-1 draw | बायर्न ने मोनशेंग्लाबाख को 1-1 से बराबरी पर रोका

बायर्न ने मोनशेंग्लाबाख को 1-1 से बराबरी पर रोका

बर्लिन, 14 अगस्त (एपी) बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा फुटबॉल सत्र के अपने पहले मैच में बोरूसिया मोनशेंग्लाबाख को 1-1 से बराबरी पर रोका।

बायर्न की टीम हालांकि भागयशाली रही कि अंतिम लम्हों में रैफरी ने उनके खिलाफ पेनल्टी नहीं दी।

ऐसा लगा कि बायर्न की ओर से पदार्पण कर रहे डेयोट उपामेकानो ने अंतिम लम्हों में दो बार फाउल किया लेकिन रैफरी मार्को फ्रिट्ज ने खेल जारी रखने का इशारा किया। वीडियो रैफरी ने भी उनके फैसले सही माना जबकि साफ दिख रहा था कि फ्रांस का यह डिफेंडर दोनों मौकों पर अपने हमवतन मार्कस थुरेम के संपर्क में आया था।

मोनशेंग्लाबाख को 10वें मिनट में एलेसेन प्ली ने बढ़त दिलाई लेकिन रॉबर्ट लेवानदोवस्की ने 42वें मिनट में बायर्न को बराबरी दिला दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayern held Mönchenglbach in a 1-1 draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे