बायर्न ने मेंज को हराकर बुंदेसलीगा में छह अंक की बढ़त बनाई

By भाषा | Updated: December 12, 2021 10:01 IST2021-12-12T10:01:30+5:302021-12-12T10:01:30+5:30

Bayern beat Mainz to take a six-point lead in the Bundesliga | बायर्न ने मेंज को हराकर बुंदेसलीगा में छह अंक की बढ़त बनाई

बायर्न ने मेंज को हराकर बुंदेसलीगा में छह अंक की बढ़त बनाई

म्यूनिख, 12 दिसंबर (एपी) बायर्न म्यूनिख ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को यहां मेंज को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर छह अंक की बढ़त बना ली।

बायर्न को दूसरे स्थान पर चल रहे बोरूसिया डोर्टमंड के बोचुम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने का भी फायदा मिला।

कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में करीम ओनिसिवो ने 22वें मिनट में मेंज को बढ़त दिलाई लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही किंगस्ले कोमन ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

इसके बाद 18 साल के जमाल मुसेइला ने 74वें मिनट में सत्र का अपना छठा गोल दागते हुए बायर्न को 2-1 की बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

लगातार 10वें बुंदेसलीगा खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे बायर्न के 15 मैचों में 37 जबकि डोर्टमंड के इतने ही मैचों में 31 अंक हैं। इसके साथ ही क्रिसमस के ब्रेक के समय बायर्न का शीर्ष पर रहना भी तय हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayern beat Mainz to take a six-point lead in the Bundesliga

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे