बारजुआन के पदार्पण मुकाबले में बार्सीलोना ने ड्रॉ खेला

By भाषा | Updated: October 31, 2021 10:13 IST2021-10-31T10:13:09+5:302021-10-31T10:13:09+5:30

Barcelona draw in Barjuan's debut match | बारजुआन के पदार्पण मुकाबले में बार्सीलोना ने ड्रॉ खेला

बारजुआन के पदार्पण मुकाबले में बार्सीलोना ने ड्रॉ खेला

बार्सीलोना, 31 अक्टूबर (एपी) नए कोच सेर्गी बारजुआन के पदार्पण मुकाबले में बार्सीलोना को निराशा का सामना करना पड़ा जब कम रैंकिंग वाली टीम अलावेस ने स्पेनिश फुटबॉल लीग में टीम को उसके घरेलू मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।

शनिवार को हुए अन्य मुकाबलों में रीयाल मैड्रिड और सेविला दोनों जीत दर्ज करने में सफल रहे।

विनिसियस जूनियर के दो गोल की मदद से मैड्रिड ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एल्शे को 2-1 से हराया जबकि सेविला ने ओसासुना को 2-0 से हराया। सेविला की ओर से डिएगो कार्लोस और लुकास ओकामपोस ने गोल दागे।

बार्सीलोना को मेम्फिस डेपाय ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बढ़त दिला दी थी लेकिन तीन मिनट के भीतर लुई रियोजा ने अलावेस को बराबरी दिला दी जिसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई।

रीयाल मैड्रिड, सेविला और रीयाल सोसीदाद तीनों समान 24 अंक के साथ लीग तालिका में पहले तीन स्थान पर हैं। बार्सीलोना की टीम 11 मैचों में सिर्फ चार जीत से 16 अंक के साथ नौवें स्थान पर चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona draw in Barjuan's debut match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे