ग्रिजमैन और मेस्सी के दो-दो गोल से बार्सीलोना ने ग्रेनाडा को हराया

By भाषा | Updated: January 10, 2021 08:28 IST2021-01-10T08:28:15+5:302021-01-10T08:28:15+5:30

Barcelona defeated Granada by two goals from Griezmann and Messi | ग्रिजमैन और मेस्सी के दो-दो गोल से बार्सीलोना ने ग्रेनाडा को हराया

ग्रिजमैन और मेस्सी के दो-दो गोल से बार्सीलोना ने ग्रेनाडा को हराया

बार्सीलोना, 10 जनवरी (एपी) लियोनल मेस्सी और एंटोनी ग्रिजमैन के दो-दो गोल की बदौलत बर्सीलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में शनिवार को ग्रेनाडा को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया।

ग्रिजमैन (12वें और 63वें मिनट) ने दो गोल करने के अलावा मेस्सी (35वें और 42वें मिनट) के एक गोल में मदद भी की।

रोनाल्ड कोमैन के मार्गदर्शन में लीग के पहले तीन मैचों में जीत के साथ बार्सीलोना ने अपने और शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड (38 अंक) के बीच अंकों के अंतर को चार तक सीमित कर दिया है। एटलेटिको ने हालांकि बार्सीलोना के 18 के मुकाबले 15 मैच ही खेले हैं और शनिवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ होने वाले उसके घरेलू मैच को भी बर्फीले तूफान के कारण स्थगित करना पड़ा।

दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल मैड्रिड को ओसासुना ने गोल रहित बराबरी पर रोककर उसे अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचने से रोका दिया। रीयाल मैड्रिड की टीम एटलेटिको से एक अंक पीछे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona defeated Granada by two goals from Griezmann and Messi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे