मेस्सी के दो गोल से बार्सिलोना ने बिलबाओ को हराया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 08:33 IST2021-01-07T08:33:11+5:302021-01-07T08:33:11+5:30

Barcelona defeated Bilbao by Messi's two goals | मेस्सी के दो गोल से बार्सिलोना ने बिलबाओ को हराया

मेस्सी के दो गोल से बार्सिलोना ने बिलबाओ को हराया

बार्सिलोना, सात जनवरी (एपी) लियोनेल मेस्सी के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ को 3-2 से हराया जबकि एटलेटिको मैड्रिड को तीसरी श्रेणी की टीम ने एक अन्य प्रतियोगिता कोपा डेल रे से बाहर का रास्ता दिखाया।

बिलबाओ को इनाकी विलियम्स ने तीसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी। बार्सिलोना की तरफ से किशोर खिलाड़ी पेड्रो गोंजालेज ने 14वें मिनट में बराबरी का गोल किया।

इसके बाद मेस्सी ने 38वें और 62वें मिनट में गोल दागकर बार्सिलोना को अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचाया। बार्सिलोना के 17 मैचों में 31 अंक हो गये हैं।

एटलेटिको ला लिगा तालिका में शीर्ष पर है लेकिन कोपा डेल रे प्रतियोगिता में वह तीसरी श्रेणी की टीम कोर्नेलो से 1-0 से हारकर बाहर हो गया। इसका मतलब है कि एटलेटिको को अब ला लिगा के खिताब पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।

एटलेटिको ला लिगा में अभी 15 मैचों में 38 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद रीयाल मैड्रिड (17 मैचों में 36) और बार्सिलोना का नंबर आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona defeated Bilbao by Messi's two goals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे