बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:04 IST2021-10-31T20:04:06+5:302021-10-31T20:04:06+5:30

Bangladesh all-rounder Shakib out with hamstring injury: Report | बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर : रिपोर्ट

बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर : रिपोर्ट

दुबई, 31 अक्टूबर बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन हैमस्ट्रिंग चोट से उबर नहीं पाने के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं । कई मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई ।

34 वर्ष के शाकिब टूर्नामेंट में बुरी तरह नाकाम रहे हैं । बल्लेबाजी में उन्होंने कोई कमाल नहीं किया और गेंदबाजी में दो ही विकेट ले पाये ।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार ,‘‘ उसे हैमिस्ट्रिंग में लगी चोट ठीक नहीं हो सकी है ।यह चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ लगी थी ।’’

बांग्लादेश स्थित वेबसाइट ‘बीडी क्रिकटाइम’ ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि शाकिब अपने परिवार के पास अमेरिका जायेंगे ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ शाकिब चोट से उबर नहीं सके हैं । वह अगले दो मैच नहीं खेलेंगे । वह कल या परसो टीम होटल छोड़ देंगे । वह अपने परिवार के पास अमेरिका जायेंगे ।’’

शाकिब को शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में चोट लगी जिसमें बांग्लादेश तीन रन से हार गया ।

बांग्लादेश को दो नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से और चार नवंबर को आस्ट्रेलिया से खेलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh all-rounder Shakib out with hamstring injury: Report

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे