बाला ने स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में पहला गोल किया

By भाषा | Updated: December 7, 2020 16:37 IST2020-12-07T16:37:31+5:302020-12-07T16:37:31+5:30

Bala scored the first goal in the Scottish Women's Premier League | बाला ने स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में पहला गोल किया

बाला ने स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में पहला गोल किया

ग्लास्गो, सात दिसंबर भारत की स्टार फुटबॉलर बाला देवी ने स्कॉटिश महिला प्रीमियर लीग में रेंजर्स एफसी की मदरवेल एफसी के खिलाफ 9-0 की एकतरफा जीत में अपना पहला गोल दागा।

बाला रविवार को खेले गये मैच में 65वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरी और उन्होंने 85वें मिनट में टीम की तरफ से अंतिम गोल किया। उन्होंने तेजी से गेंद पर कब्जा करके विरोधी टीम की गोलकीपर को छकाकर स्कोर शीट में अपना नाम लिखवाया।

इस तरह से 30 वर्षीय बाला यूरोप में शीर्ष स्तर की पेशेवर लीग में गोल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बन गयी हैं।

क्रिस्टी होवाट और लिजी अर्नोट ने हैट्रिक बनायी जबकि मेगान बेल और डायना बोर्मा ने एक-एक गोल किया।

बाला ने रेंजर्स को 68वें मिनट में दूसरी पेनल्टी भी दिलवायी। उन्हें तब बॉक्स के अंदर गिरा दिया गया था। इस पेनल्टी पर बोर्मा ने रेंजर्स की तरफ से आठवां गोल किया।

बाला जनवरी में यूरोप के किसी शीर्ष स्तर क्लब से पेशेवर अनुबंध करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bala scored the first goal in the Scottish Women's Premier League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे