आस्ट्रिया की यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत

By भाषा | Updated: June 14, 2021 10:41 IST2021-06-14T10:41:39+5:302021-06-14T10:41:39+5:30

Austria's first win at the European Championships | आस्ट्रिया की यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत

आस्ट्रिया की यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत

बुकारेस्ट (रोमानिया), 14 जून (एपी) आस्ट्रिया ने स्थानापन्न खिलाड़ियों के आखिरी क्षणों में किये गये गोल की मदद से नार्थ मेसेडोनिया को 3—1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की।

ग्रुप सी के इस मैच में माइकल ग्रेगोरित्स्च और मार्को अर्नोतोविच ने स्थानापन्न खिलाड़ियों के रूप में उतरकर आखिरी क्षणों में गोल दागे।

आस्ट्रिया के कोच फ्रैंको फोडा ने कहा, ''सभी खिलाड़ियों को बधाई। उन्होंने आज इतिहास रच दिया। स्थानापन्न खिलाड़ी हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं। ''

आस्ट्रिया की यह पिछले 31 वर्षों में किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली जीत है। यूरोपीय चैंपियनशिप में यह उसकी पहली जीत है।

ग्रेगोरित्स्च ने कप्तान डेविड अलाबा के क्रास पर 78वें मिनट में गोल किया जबकि अर्नोतोविच ने मैच समाप्त होने से एक मिनट पहले गोल दागा। इन दोनों खिलाड़ियों ने 59वें ​मिनट में तब मैदान पर कद​म रखा था जब स्कोर 1—1 से बराबर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Austria's first win at the European Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे