आस्ट्रेलिया के हेजलवुड चोटिल, दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर

By भाषा | Updated: December 13, 2021 10:47 IST2021-12-13T10:47:01+5:302021-12-13T10:47:01+5:30

Australia's Hazlewood injured, ruled out of second Ashes Test | आस्ट्रेलिया के हेजलवुड चोटिल, दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर

आस्ट्रेलिया के हेजलवुड चोटिल, दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर

ब्रिसबेन, 13 दिसंबर (एपी) आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे । हेजलवुड को पहले टेस्ट में नौ विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी ।

वह आगे की जांच के लिये सिडनी चले गए हैं ।आस्ट्रेलिया की बाकी टीम सोमवार को एडीलेड रवाना होगी । दूसरा टेस्ट गुरूवार से शुरू होगा ।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पिछले सप्ताह अभ्यास मैच खेलने वाली आस्ट्रेलिया ए टीम में रहे झाय रिचर्डसन और माइकल नासिर तेज गेंदबाजी में कवर के तौर पर आस्ट्रेलिया टीम में हैं ।

आस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क संभाल रहे हैं ।

आस्ट्रेलिया को हेजलवुउ की कमी खलेगी जो अब तक दिन रात के सात टेस्ट में 32 विकेट ले चुके हैं । उनसे अधिक विकेट दिन रात के टेस्ट में सिर्फ स्टार्क के नाम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia's Hazlewood injured, ruled out of second Ashes Test

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे