ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक डोपिंग मामले में दो साल के लिए प्रतिबंधित

By भाषा | Updated: November 16, 2020 17:24 IST2020-11-16T17:24:12+5:302020-11-16T17:24:12+5:30

Australian swimmer Shayna banned for two years in Jack doping case | ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक डोपिंग मामले में दो साल के लिए प्रतिबंधित

ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक डोपिंग मामले में दो साल के लिए प्रतिबंधित

लुसाने (स्विट्जरलैंड) 16 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक को अनजाने में डोपिंग का दोषी करार दिये जाने के बाद सोमवार को दो साल के प्रतिबंध की सजा दी गयी जो तोक्यो ओलंपिक के शुरू होने से पहले खत्म हो जाएगी।

खेल पंचाट यानि सीएएस (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फोर स्पोर्ट्स) ने कहा कि उसके न्यायाधीशों ने फैसला किया कि ‘ शायना ने जानबूझकर लिगांड्रोल का सेवन नहीं किया था और उन्होंने साबित किया कि जानबूझकर डोपिंग-रोधी नियम का उल्लंघन नहीं किया था।’

शायना को 2019 विश्व चैंपियनशिप से पहले एनाबॉलिक (स्टेरॉयड) पदार्थ के लिए इस्तेमाल का दोषी पाया गया था। ऑस्ट्रेलियाई खेल पंचाट ने उनके खिलाफ चार साल के प्रतिबंध की सिफारिश की थी।

शायना इस फैसले के खिलाफ सीएएस में चुनौती दे सकती है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के पास भी उनके खिलाफ अधिक समय तक प्रतिबंध लगाने की अपील करने का विकल्प है।

इस फैसले के बाद 22 साल की यह तैराक 11 जुलाई 2021 तक किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती है। तोक्यो ओलंपिक इसके दो सप्ताह बाद शुरू होगा।

विश्व चैम्पियनशिप (2017) में चार पदक अपने नाम करने वाली इस तैराक को जून 2019 में प्रतियोगिता के बाहर जांच में प्रतिबंधित पदार्थ के इस्तेमाल का दोषी पाया गया था।

शायना ने डोपिंग के आरोपों को नाकारते हुए कहा कि पॉजिटिव परीक्षण दूषित पदार्थ के कारण हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australian swimmer Shayna banned for two years in Jack doping case

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे