आस्ट्रेलियाई ओपन : गत चैम्पियन केनिन दूसरे दौर में हारी

By भाषा | Updated: February 11, 2021 15:52 IST2021-02-11T15:52:02+5:302021-02-11T15:52:02+5:30

Australian Open: Defending champions Kenin lost in second round | आस्ट्रेलियाई ओपन : गत चैम्पियन केनिन दूसरे दौर में हारी

आस्ट्रेलियाई ओपन : गत चैम्पियन केनिन दूसरे दौर में हारी

मेलबर्न, 11 फरवरी (एपी) खिताब बरकरार रखने का दबाव नहीं झेल सकी गत चैम्पियन सोफिया केनिन को आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे ही दौर में केया कानेपी के हाथों 3 . 6, 2 . 6 से पराजय झेलनी पड़ी ।

पहले दौर में जीत के बाद ही केनिन ने कहा था कि पहली बार ग्रैंडस्लैम में बतौर गत विजेता खेलते समय वह कितनी नर्वस है और इस मैच में वह नजर भी आया ।

वहीं 65वीं रैंकिंग वाली कानेपी का यह सातवां ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल है । आस्ट्रेलियाई ओपन में वह पहली बार अंतिम आठ में पहुंची है ।

केनिन ने हार के बाद कहा ,‘‘मैं शारीरिक और मानसिक रूप से सौ फीसदी खेल में नहीं थी । मैं दबाव को नहीं झेल सकी ।’’

कानेपी ने पिछले सप्ताह सातवीं रैंकिंग वाली आर्यना सबालेंका का 15 मैचों का विजय अभियान भी तोड़ा था । अब वह पिछले 17 में से 16 मैच जीत चुकी है ।

अन्य मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त एशले बार्टी ने आस्ट्रेलिया की ही डारिया गावरिलोवा को 6 . 1, 7 . 6 से मात दी । बार्टी की नजरें क्रिस ओ नील (1978) के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली पहली मेजबान खिलाड़ी बनने पर है ।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा ने अमेरिका की डेनियेले कोलिंस को 7 . 5, 6 . 2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई ।

अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने क्वालीफायर ओल्गा डानिलोविच को 6 . 2, 6 . 3 से हराकर पहली बार यहां तीसरे दौर में प्रवेश किया ।

पुरूष वर्ग में 39 वर्ष के फेलिसियानो लोपेज ने लोरेंजो सोनेगो को 5 . 7, 3 . 6, 6 . 3, 7 . 5, 6 . 4 से हराया । वहीं पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास ने आस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्डधारी थनासी कोकिनाकिस को 6 . 7, 6 . 4, 6 . 1, 6 . 7 , 6 . 4 से मात दी । अब उनका सामना माइकल यामेर से होगा जिसने स्पेन के क्वालीफायर कार्लोस अलकाराज को हराया ।

दुनिया के नौवे नंबर के खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी और मैकेंजी मैकडोनाल्ड भी अगले दौर में पहुंच गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australian Open: Defending champions Kenin lost in second round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे