बड़ा विवाद! ऑस्ट्रेलिया में नोवाक जोकोविच की एंट्री पर रोक, रद्द किया दिग्गज खिलाड़ी का वीजा, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: January 6, 2022 07:57 AM2022-01-06T07:57:33+5:302022-01-06T08:17:02+5:30

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न पहुंचे थे। हालांकि उन्हें एयरपोर्ट पर ही काफी देर रोका गया। इसके बाद अधिकारियों ने घोषणा की कि उनका एंट्री वीजाा रद्द कर दिया गया है।

Australia cancels Novak Djokovic entry visa amid vaccination controversy | बड़ा विवाद! ऑस्ट्रेलिया में नोवाक जोकोविच की एंट्री पर रोक, रद्द किया दिग्गज खिलाड़ी का वीजा, जानें पूरा मामला

नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रलिया में एंट्री बैन (फाइल फोटो)

Highlightsनोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलिया में एंट्री पर बैन, एंट्री वीजा रद्द किया।जोकोविच ऑस्ट्रेलयन ओपन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार शाम मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे थे।जोकोविच ने कोविड वैक्सीन लिया है या नहीं, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है, इसे लेकर विवाद चल रहा था।

मेलबर्न: विवादों के बीच ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि उसने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के एंट्री वीजा को रद्द कर दिया है। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच बुधवार शाम मेलबर्न पहुंचे थे। दरअसल, जोकोविच ने यह खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन ली है या नहीं जबकि मेलबर्न जाने के लिये यह बताना जरूरी है। 

ऐसे में जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने के लिये मेडिकल छूट दिए जाने पर ऑस्ट्रेलिया में बड़ा विवाद पैदा हो गया था। आस्ट्रेलियाई ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है। इससे पहले 9 बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन जोकोविच ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि उन्हें अपवाद के तौर पर आस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिल गई है। 

आस्ट्रेलियाई ओपन आयोजकों ने भी मंगलवार को जारी बयान में पुष्टि की कि जोकोविच टूर्नामेंट में भाग लेंगे। आस्ट्रेलियाई ओपन आयोजकों ने कहा था, 'जोकोविच ने मेडिकल छूट के लिये आवेदन किया है जो उन्हें मिल गया। मेडिकल विशेषज्ञों ने कड़ी समीक्षा प्रक्रिया के बाद यह फैसला लिया है।'

एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहे जोकोविच

जोकोविच बुधवार को मेलबर्न पहुंचे थे। इसके बाद काफी देर तक उनके एयरपोर्ट पर फंसने के बाद से ही अटकलें शुरू हो गई थी। तमाम कयासों बीच ऑस्ट्रेलियाई बॉर्डर फोर्स ने बाद में बयान जारी कर कहा, 'जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में एंट्री के लिए जरूरी दस्तावेजों को मुहैया कराने में नाकाम रहे। ऐसे में उनका वीजा रद्द किया जाता है।'

बयान में आगे कहा गया, 'गैर-नागरिक जिनके पास एंट्री के लिए वैध वीजा नहीं है, या जिनका वीजा रद्द किया जा चुका है, उन्हें हिरासत में लिया जाएगा और ऑस्ट्रेलिया से बाहर किया जाएगा। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जो हमारे सीमा में आए वह हमारे कानून और दाखिल होने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ हो।'

सर्बिया के राष्ट्रपति ने जताई नाराजगी

जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में दाखिल होने की मंजूरी नहीं दिए जाने की खबरों के बाद सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुकिक ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी से फोन पर बात की। सर्बियाई राष्ट्रपति ने जोकोविच से कहा कि पूरा सर्बिया उनके साथ खड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया पर दिग्गज खिलाड़ी के साथ 'खराब व्यवहार' का आरोप लगाते हुए सर्बियाई राष्ट्रपति ने कहा कि उनके अधिकारी पूरे मामले को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक कानून के सभी मानकों के अनुरूप सर्बिया नोवाक जोकोविच के लिए न्याय और सच्चाई के लिए लड़ेगा।'

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि नियम आखिरकार नियम हैं और सीमा की बात आती है तो ये और भी अहम हो जाता है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

क्या कोविड टीके के खिलाफ हैं जोकोविच!

जोकोविच ने अप्रैल 2020 में कोविड -19 वैक्सीन के विरोध में उस समय आवाज उठाई थी जब ये कहा जा रहा था कि इसे खेल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जरूरी बनाया जा सकता है।

जोकोवच ने तब कहा था, 'व्यक्तिगत रूप से मैं टीके का समर्थक नहीं हूं।' जोकोविच ने साथ ही उस समय कहा था, 'मैं यह नहीं चाहूंगा कि कोई मुझे टीकाकरण के लिए मजबूर करे ताकि मैं यात्रा कर सकूं।'

Web Title: Australia cancels Novak Djokovic entry visa amid vaccination controversy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे