पुंटा काना (डोमिनिकन गणराज्य), 26 मार्च भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने कोरलेस पुंटा काना रिजॉर्ट एवं क्लब चैंपियनशिप में के पहले दौर में चार ओवर का निराशाजनक कार्ड खेला।
इस साल पीजीए टूर पर पहली बार खेल रहे अटवाल ने चार ओवर 76 का स्कोर किया जिससे उन्हें कट हासिल करने के लिए दूसरे दौर में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
अनुभवी भारतीय ने पांचवें होल में डबल बोगी की। उन्होंने 13वें और 18वें होल में भी बोगी की लेकिन एक भी बर्डी नहीं लगा पाये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।