अटवाल और किरादेच को ‘ज्यूरिख क्लासिक ऑफ न्यू ऑर्लीन्स’ में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

By भाषा | Updated: April 20, 2021 18:21 IST2021-04-20T18:21:50+5:302021-04-20T18:21:50+5:30

Atwal and Kiradech are confident of performing well in the 'Zurich Classic of New Orleans' | अटवाल और किरादेच को ‘ज्यूरिख क्लासिक ऑफ न्यू ऑर्लीन्स’ में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

अटवाल और किरादेच को ‘ज्यूरिख क्लासिक ऑफ न्यू ऑर्लीन्स’ में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

न्यू ऑर्लीन्स, 20 अप्रैल भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल को गुरुवार से टीपीसी लुइसियाना में शुरु होने वाले ‘ज्यूरिख क्लासिक ऑफ न्यू ऑर्लीन्स’ में थाईलैंड के किरादेच एफिबर्नारत के साथ ‘बेहतरीन गोल्फ’ खेलने की उम्मीद है।

इस 48 साल के खिलाड़ी का मानना है कि उनकी और किरादेच की जोड़ी के पास 7.4 मिलियन डॉलर (लगभग 55.62 करोड़ रूपये) इनामी राशि वाले पीजीए टूर पर शीर्ष टीमों को आश्चर्यचकित करने की क्षमता है।

इस प्रतियोगिता में दो-दो खिलाड़ियों की 80 टीमें अलग-अलग प्रारूप में चुनौती पेश करेगी।

पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था जबकि 2019 में जॉन राह्म एवं रयान पाल्मर की जोड़ी ने खिताब अपने किया था।

अटवाल और किरादेच, दोनों एशिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने यूरोपीय टूर पर कुल सात खिताब जीते हैं।

अटवाल ने कहा, ‘‘किरादेच को नापसंद करने जैसा कुछ भी नहीं है। वह मेरे जैसे ही खिलाड़ी है। हम ने हाल ही में कुछ दौर में साथ खेला और मैंने देखा कि हम दोनों का खेल एक जैसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है किरादेच कुछ समय पहले तक संघर्ष कर रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने लय हासिल कर ली है। मेरा मानना है कि आप कुछ शानदार गोल्फ देखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atwal and Kiradech are confident of performing well in the 'Zurich Classic of New Orleans'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे