सोसीडाड को हराकर स्पेनिश खिताब के करीब पहुंचा एटलेटिको

By भाषा | Updated: May 13, 2021 16:04 IST2021-05-13T16:04:42+5:302021-05-13T16:04:42+5:30

Atlético reached the Spanish title after defeating Soccidad | सोसीडाड को हराकर स्पेनिश खिताब के करीब पहुंचा एटलेटिको

सोसीडाड को हराकर स्पेनिश खिताब के करीब पहुंचा एटलेटिको

मैड्रिड, 13 मई (एपी) यान्निक काराकसो और एंजेल कोर्रया के पहले हाफ में किये गये गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग में रीयल सोसीडाड को 2-1 से हराकर चैम्पियन बनने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया।

डिएगो शिमोन की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर पहले हाफ में 2-0 की बढ़त कायम कर ली। सोसीडाड के इगोर जुबेल्दिया ने 83वें मिनट में गोल कर हार के अंतर को कम किया। इस जीत के साथ ही टीम 2014 के बाद पहली बार खिताब जीतने के इतने करीब पहुंची है।

एटलेटिको के 36 मैचों में 80 अंक हो गये है जो दूसरे स्थान पर काबिज बार्सीलोना से चार और तीसरे स्थान पर काबिज रीयल मैड्रिड से पांच अंक अधिक है। रीयल मैड्रिड ने हालांकि एक मैच कम खेला है।

एटलेटिको के लिए टूर्नामेंट में अभी दो दौर के मुकाबले बाकी है और रीयल मैड्रिड की टीम अगर ग्रानाडा में अपना अगला मैच जीतती है तो दोनों टीमों के बीच का दो अंक का फासला रह जाएगा। अगर यह मुकाबला ड्रा या रीयाल मैड्रिड की हार हुई तो एटलेटिको का खिताब पर दावा काफी मजबूत हो जाएगा।

अन्य मुकाबलों में सेल्टा विगो ने गेटाफे को 1-0 जबकि हुएस्का ने एटलेटिको बिलबओ को 1-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atlético reached the Spanish title after defeating Soccidad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे